AITA CSTA All India Championship Series CS3 Under-16 Tennis Tournament

Dates: 21 December - 23 December 2020
Tennis Resumption in Chhattisgarh

ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियन शिप सीरीज अंडर16 गर्ल्स एन्ड बॉयज - पहले दिन के परिणाम

छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आल इंडिया टेनिस अस्सोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियन शिप सीरीज अंडर16 गर्ल्स एन्ड बॉयज का आयोजन दिनांक 21 से 23 दिसंबर तक यूनियन क्लब एवम छग क्लब रायपुर में आयोजित हो रही है कोविड 19 के नियमों का पालन करने हेतु आल इंडिया टेनिस ने इन टूर्नामेंट को केवल प्रदेश के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी 
टूर्नामेंट रेफरी रूपेन्द्र सिंह चौहान  एवम टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर साक्षी चुग होगी होंगे यह जानकारी टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डॉयरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने दी
प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार है
गर्ल्स सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल 
लतिका खंडेलवाल ने सुहानी पाठक को 8-6 से ,हेमिका जिंदल ने तनिष्का को 8-2 से, एवम दिव्या ज्योति साहू ने याशिका सोमानी को 8-5 से हराकर कवर्टर फ़ायनल में प्रवेश किया
बॉयज सिंगल्स प्रथम दौर में विराज ,राघव ,शास्वत,अथर्व,सत्यकाम, आर्या,दक्ष ,जसवेद,ख़िरमंन,आदित्य एवम अलमज़ ने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किय
बॉयज सिंगल्स प्री कवर्टर फ़ायनल - अथर्व राज बलानी ने शास्वत अग्रवाल को 8-0 ,समर्थ सोनी ने सत्यकाम मिश्र को 8-4,दक्ष जोतवानी ने राघव वर्मा को 8-2,प्रथम वरियता प्रप्त श्लोक तायल ने विराज पटवा को संघर्ष पूर्ण 8-7(2) ,इमोंन भट्ट ने आर्या सोनी को 8-4 से,कुशाग्र जगवानी ने जसवेद शर्मा को 8-6 ,एवम दूसरी वरीयता प्राप्त संपरित शर्मा ने अलमज़ अहमद को 8-1 से हराकर कवर्टर फ़ायनल में प्रवेश किया 

Subscribe now for fresh content.

About Us

Chhattisgarh State Tennis Association (CSTA) is the governing body of tennis in Chhattisgarh. It was established in 1920 and affiliated by All India Tennis Association and Chhattisgarh Olympic Committee.

Help

Powered by Deuce Technologies.

Copyright © CSTA| 2020. All Rights Reserved.