छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा स्व हरमिंदर सिंह होरा(पप्पू भैया) स्मृति विंटर टेनिस टूर्नामेंट2020 का आयोजन दिनांक 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक यूनियन क्लब रायपुर में किया जा रहा है इस टूर्नामेंट के जी एस भाम्बरा टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर है वही रुपेंद्र सिंह चौहान टूर्नामेंट के निर्णायक है आज मंगलवार को सुबह ८ बजे से बजे स्पर्धा के फाइनल मुकाबले खेलेे गये समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री गिरीश दुबे अध्यक्ष रायपुर शहर कांग्रेस थे
टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी
इस अवसर पर श्री होरा ने छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आगामी माह में करवाए जाने वाले आइटा टूर्नामेंट्स की घोषणा भी की जिसमे माह नवंबर में आइटा अंडर 14 ,cs 3 ,माह दिसंबर में अंडर 12 ,एवं 16 ,cs 3 एवं माह जनवरी के तीसरे सप्ताह में गोंडवाना कप आइटा मेंस 2.5 लाख टूर्नामेंट होगा
आज खेले गए फाइनल मैचेस के परिणाम इस प्रकार रहे
45+ फाइनल में सुनील सुराना एवम अजय परख की जोड़ी ने थॉमस फिलिप एवम मो फिरोज ( जगदलपुर) की जोडी को 8-0 से हराकर फ़ायनल मे विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया
55+ सेमीफाइनल में प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा की जोड़ी ने सुनील कुजूर एवम अमरजीत सिंह चड्ढा को 8-6 से हराकर फ़ायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया
65+ सेमीफाइनल में जी एस बॉम्बरा एवम सुनील अग्रवाल ने एस ए रिजवी एवम डॉ पी आर घृतलहरे को 7-4 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया